मैट्रिक का परिणाम जारी, शेखपुरा के मो. यूमान ने प्रदेश भर में लाया प्रथम स्थान

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। बता दे की शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आज ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा में मो. यूमान अशरफ के रहने वाली छात्र इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा. पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू रहीं। वही शिक्षा मंत्री ने बताया कि 79 प्रतिशत छात्र सफल हुए है।
14 फरवरी से 22 फरवरी को हुई परीक्षा
आपको बता दे कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थीं। इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की हुई थी। इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाना होगा। वहीं अपने परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या http://secondary.biharboardonline.com/ पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

About Post Author

You may have missed