सृजन घोटाला तथा रेखा मोदी को लेकर राजद विधायक राहुल तिवारी ने सुशील मोदी को दे डाला करारा जवाब

पटना।प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को लेकर किए जा रहे राजनीतिक प्रलाप पर पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के पुत्र एवं शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी ने करारा जवाब दिया है।विधायक राहुल तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि सबसे पहले तो उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी बहन रेखा मोदी को चारा घोटाले से लेकर सृजन घोटाले तक घोटालों की राशि कैसे और क्यों प्राप्त हुई?उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में जांच के दौरान सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के द्वारा मुख्य अभियुक्त श्याम बिहारी सिन्हा से रकम लिए जाने की बात प्रासंगिक हुई थी।सृजन घोटाले में भी सृजन के खातों से रेखा मोदी के खातों में सीधे बड़ी रकम भेजी गई।इसके बावजूद सीबीआई के द्वारा अभी तक रेखा मोदी तथा सुशील मोदी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।विधायक राहुल तिवारी ने सुशील मोदी से प्रश्न पूछा है कि वह बताएं कि सृजन घोटाले का पैसा रेखा मोदी को घोटाले बाजों ने किस एवज में दिया था।उन्होंने कहा कि रेखा मोदी चुकी सुशील मोदी की बहन है। इसलिए सुशील मोदी तक रकम पहुंचाने के लिए घोटालेबाजों के द्वारा मोदी को जरिया बनाया गया होगा। सीबीआई के द्वारा 5 वर्षों से सृजन घोटाले का जांच किया जा रहा है।मगर अब तक सुशील मोदी से पूछताछ नहीं किया जाना सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के राजनीतिक योग्यता को देखते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें उप मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया।यहां तक कि बिहार की राजनीति में भाजपा को कमजोर बनाए रखने के कारण उन्हें यहां की राजनीति से भी बेदखल करने के लिए राज्यसभा भेज दिया गया।इसके बावजूद सुशील मोदी बिहार की राजनीति में प्रतिदिन अनर्गल प्रलाप करने से बाज नहीं आते हैं।राहुल तिवारी ने कहा की सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी चले जाने से मानसिक रूप से सदमा ग्रस्त हो गए हैं।इसलिए वे समय-समय पर अनर्गल विधवा विलाप कर अपना दर्द बयान करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है।इसलिए अब उन्हें लालू परिवार का तथा राजद के बड़े नेताओं का नाम जप कर अपनी प्रामाणिकता जाहिर करनी पड़ रही है।

About Post Author