अग्निपथ विरोध आंदोलन : पटना में उपद्रवियों ने टोल प्लाजा में लगाई आग, संजय जायसवाल और विधायक विनय बिहारी के घर पर हमला

पटना। बिहार, यूपी, उत्‍तराखंड, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल, जम्‍मू-कश्‍मीर, राजस्‍थान, हरियाणा और दिल्‍ली -एनसीआर सहित कई राज्यों में युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। वही इसी कड़ी में बेतिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक विनय बिहारी के घर पर हमला हुआ है। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश काफी है। वही पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर उपद्रवियों ने हमला किया है और अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विनय बिहारी के घर पर हमला किया गया है।

वही मिली जानकारी के अनुसार, पटना में प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर भी उतर गए हैं। जिसके बाद दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया है। वही जब पुलिस पहुंची उस वक्त वहां स्टाफ मौजूद थे, लेकिन हंगामे को देखते हुए सभी वहां से निकल भागे। इसके साथ ही पटना के अशोक राजपथ इलाके में भी छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे और पटना कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है। साथ ही आगजनी करके प्रदर्शन कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed