जमुई में शराब बेचने का विरोध करने पर दबगों ने की बुजुर्ग की हत्या, जानिए पूरा मामला

जमुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन फिर भी पुलिस के नाक के नीचे शराब की तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा हैं की उस बुजुर्ग की हत्या इस कारण से की गई क्योंकि उसने इलाके में शराब बेचे जाने का विरोध किया था। सबसे अपराधियों ने पहले तो उसे घर से बाहर बुलाया और फिर उसे बंधक बना लिया। उसके बाद बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

वही अपराधियों ने बुजुर्ग की हत्या कर शव को गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप फेंक दिया। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही इस संबध में कहा जा रहा हैं की संजीव सिंह उर्फ शंकर सिंह उर्फ पिट्ठू को अपराधियों ने बंधक बना लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।

About Post Author