भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़; चार गिरफ्तार, कई अर्धनिर्मित हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के कहलगांव में एसटीएफ ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वही इस दौरान इनके द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ को यहां से कई अर्धनिर्मित हथियार और उसे तैयार करने वाली सामग्री भी मिली है। पटना एसटीएफ को यह सूचना मिली थी की भागलपुर के कहलगांव में सिंचाई कॉलेनी में हथियार बनाने के अवैध धंधा चल रहा है। जिसके बाद एसटीएफ ने कहलगांव थाना इलाका अंतर्गत सिंचाई कॉलेनी में छापेमारी कर मिली गन खुलासा किया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि कहलगांव थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत भारती ने की है। वही एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में कहलगांव निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र चन्द्रशेखर यादव और बिहारीपुर, नाथनगर के रहने वाले प्रेम राज उर्फ सोनू कुमार, पिता, भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही साथ ही अवैध हथियार बनाने वाले दो मिस्त्री को भी पकड़ा गया है। जिसकी पहचान कासिम बाजार मुंगेर के बारा गली नंबर 3 निवासी निराज अंसारी, पिता-सिराज अंसारी व कोतवाली थाना मुंगेर अंतर्गत साजूबा रोड निवासी बिट्टू उर्फ अनवर खान, पिता मदनलाल मधुप के रूप में हुई है। वही एसटीएफ ने तलाशी के क्रम में घर से 10 पिस्टल सेट, एक लेथ मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर, एक वेल्डिंग मशीन और भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन से हड़कंप मचा है।

About Post Author

You may have missed