December 5, 2023

शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, महिला से रेप दुष्कर्म मामले में केस चलाने का दिया निर्देश

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट में शाहनवाज हुसैन के खिलाफ अब रेप का केस चलेगा। शाहनवाज हुसैन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में भाजपा नेता को राहत देने से इंकार कर दिया है। पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोप लगाने वाली महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था कि दिल्ली पुलिस शाहनवाज के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर कार्रवाई करे। हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ शाहनवाज हुसैन सुप्रीम कोर्ट गये थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर तात्कालिक तौर पर स्टे लगा दिया था। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिसमें शाहनवाज को राहत देने से इनकार कर दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने से इंकार कर दिया। यानि दिल्ली पुलिस को शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करनी होगी।

About Post Author

You may have missed