पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक : लोकसभा चुनाव को लेकर होगीं मंथन, 18 दलों के नेता होंगे शामिल

पटना। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक 12 जून को होगी। जिसमें तमाम दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। वही लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की रणनीति पर चर्चा होगी। बता दे ये घोषणा राजद ऑफिस में आयोजित बैठक के बाद बिहार महागठबंधन दलों के नेताओं ने की है। वही प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक महागठबंधन को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने की घोषणा की गई है। वही 15 जून को महागठबंधन के नेता प्रखंड स्तर पर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। जिसमे बेरोजगार व महंगाई के मुद्दे शामिल हैं। इसको लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 12 जून को पटना में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक होगी। उमेश कुशवाहा के अनुसार, मोदी सरकार के आने से पहले भारत में रोजगार लोगों को ज्यादा मिल रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के आने के बाद रोजगार के स्तर में भारी गिरावट हुई है। इन सभी मुद्दों पर जनता के बीच बात करेगे। वही उन्होंने कहा की प्रखंड स्तर के बाद हम लोग जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। वही इस बैठक के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 15 जून से महागठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। देश की स्थिति बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। वही इसके लिए अब सामूहिक कोशिश किया जायेगा।

About Post Author

You may have missed