जहरीली शराबकांड : मुआवजा के सवाल पर मांझी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गोपालगंज शराबकांड में मिली थी मुआवजा, इस मामले में भी मिलना चाहिए 

पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 75 लोगों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर BJP ने सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार को घेरने का काम किया। वही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रही हैं। वही महागठबंधन के सहयोगी दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी से जब मुआवजे को लेकर सवाल पूछा गया कि आखिर कब तक चुप रहेंगे। आप चुप हैं तो आपकी चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके बाद जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाज में अपने ही सरकार पर शायरी करते हुए कहा कि लिखा परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो, वहां फरियाद क्या करना। बता दे की जीतन राम मांझी क्या कहना चाहते हैं यह उनकी शायरी से ही पता लग गया। हालांकि इसके बाद उन्होंने छपरा शराबकांड की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। बिहार सरकार सचेत है। वही उन्होंने कहा कि छपरा शराबकांड की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। अब तक कितने लोगों की जाने गयी है इसकी भी जांच की जा रही है। मुआवजा के सवाल पर जीतन राम मांझी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 2016 में भी गोपालगंज में इसी तरह की घटना हुई थी। उस वक्त मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिला था। इस मामले में भी मुआवजा जरूर मिलनी चाहिए।

About Post Author