अब व्हाट्सएप पर करें बिजली बिल से जुड़ी शिकायतें, बिजली विभाग ने जारी किए सभी इलाको के व्हाट्सएप नंबर

बिहार। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत अब वाट्सऐप पर भी कर सकते हैं। कंपनी के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने सभी 11 अंचलों का वाट्सऐप नंबर जारी कर दिया है। सभी अंचलों के अधीक्षण अभियंताओं को कहा गया है कि यथाशीघ्र सभी वाट्सऐप नंबर को सक्रिय कर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निष्पादन करें। सभी अधीक्षण अभियंता अपने स्तर पर दस हजार रुपये का एक-एक स्मार्ट मोबाइल फोन की खरीद करेंगे। शिकायत मिलने के बाद सहायक अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता से समन्वय स्थापित कर शिकायत का निष्पादन कराएं।

वाट्सऐप नंबर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायतें भेज सकें। शत प्रतिशत शिकायत निवारण किया जाना है। महाप्रबंधक-राजस्व ने बताया कि वाट्सएप पर आने वाली शिकायतों की निगरानी सभी अंचल के अधीक्षण अभियंता करेंगे। प्रयास है कि उपभोक्ताओं की शिकायतें जल्द से जल्द दूर हो जाएं। टोल फ्री नंबर 1912,

जानिए सभी इलाकों के व्हाट्सएप नंबर, देखिए पूरी लिस्ट

कंपनी ने वाट्सऐप नंबर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायतें भेज सकें, इसी कड़ी में जगहों का नंबर कुछ इस प्रकार से है। पेसू पूर्वी 6287242960, पेसू पश्चिम 6287242962, पटना 6287242963, आरा, सासाराम 6287242964, औरंगाबाद 6287242965, गया 6287242966, नालंदा 6287242967, मुंगेर 6287242968, जमुई 6287242969 और,भागलपुर 6287242970। वही कंपनी का प्रयास है कि उपभोक्ताओं की शिकायतें जल्द से जल्द दूर हो जाएं।

About Post Author

You may have missed