माकपा ने नीतीश सरकार पर किया हमला, माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार बोले- खादों की कालाबाजारी रोकने में सरकार विफल

पटना। सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक तरफ रबी की खेती जोरों पर है, दूसरी तरफ डीएपी और इफ्को बाजार से गायब है, जिसके चलते किसानों में हाहाकार मची हुई है। नीतीश सरकार खादों की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। राज्य सरकार के किसान विरोधी एवं इस गैर जवाबदेही रवैया की सख्त आलोचना की है। एक ओर बिहार का किसान पहले ही बाढ़ और बेमौसम बरसात से तबाह हो चुका है, फिर खादों की कालाबाजारी के चलते, ये कृत्रिम अभाव किसानों की बर्बादी का रास्ता खोल रहा है। पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि अविलम्ब किसानों को सस्ते मुल्य पर खाद एंव बीज उपलब्ध कराये।

About Post Author

You may have missed