नालंदा में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा : 6 साल की मासूम की गई जान, 2 अन्य झुलसे

नालंदा, बिहार। नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बीघा गांव में सोमवार के दिन खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से दंपती समेत 6 साल की मासूम झुलस गए। जहां इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में खुशी कुमारी की मौत रास्ते में हो गई। दरअसल, कोयल बीघा गांव निवासी सिंपी देवी सोमवार की सुबह घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान गैस सिलेंडर में तेज धमाका हुआ जिसके बाद सिंपी देवी और उसके पति कन्हैया कुमार चौधरी कमरे से बाहर निकल गए हैं। लेकिन 6 साल की मासूम आग के बीच ही घिरी रह गई। जिसके बाद कन्हैया कुमार ने उसे किसी तरह से कमरे से बाहर निकाला तब तक बच्ची गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।

वहीं कन्हैया कुमार का भी दोनों हाथ बचाने के क्रम में आग से झुलस गया। आसपास के लोगों ने पति पत्नी और बच्ची को इलाज के लिए थरथरी पीएचसी से ले गए। जहाँ से सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्ची को विम्स रेफर कर दिया गया। मासूम की स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टर ने वहां से भी पटना रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाने वक्त बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता का इलाज पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतका 3 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल लेकर आई। थरथरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आग से झुलसने के बाद इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई है। वही उसके माता-पिता का इलाज पटना में चल रहा है।

About Post Author

You may have missed