मगध चीनी मिल प्रकरण:-किसानों के लिए मुआवजा तथा दोषियों पर कार्रवाई ,डॉ मदन मोहन झा की मांग।

पटना।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा नें नरकटियागंज के किसानों के फसल क्षति को देखते हुए विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बिरला इंडस्ट्रीज के तहत मगध चीनी मिल से निकलने वाले जहरीले पानी को लेकर प्रश्न उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण विषय को शून्यकाल के माध्यम से सदन में उठाया।उन्होंने बिरला इंडस्ट्रीज के तहत मगध चीनी मिल,जो नरकटियागंज में स्थित है,कि जहरीली पानी जिसे स्थानीय भाषा में ‘टेमा’ कहते हैं,के वजह से चार पांच गांव के किसानों के धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाने को लेकर सरकार की दृष्टिकोण एवं लापरवाही को लेकर मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि इस मामले को उजागर करने का प्रयास करने वाले एक टीवी पत्रकार को मिल प्रबंधन के द्वारा पहले रिश्वत तथा बाद में धमकी देने का प्रयास किया गया।उन्होंने कहा कि मेहनती किसान अपना खून-पसीना लगाकर खेती करते हैं और उनके मेहनत का यह हाल सरकार चुपचाप देख रही है। इस राज्य में ना ही अन्नदाता सुरक्षित है ना ही अन्नदाता का फसल और ना ही सच दिखाने वाले पत्रकार,कोई सुरक्षित नहीं है। डॉ मदन मोहन झा ने शून्यकाल के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संबंध में सरकार से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले चीनी मिल की जांच करके तत्काल ठोस कदम उठाने एवं दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।ज्ञातव्य हो कि नरकटियागंज स्थित बिरला इंडस्ट्रीज के चीनी मिल से प्रवाहित होने वाली जहरीली पानी की वजह से आस-पास के गांव में खेतों का फसल बर्बाद हो जाता है।

About Post Author