हाजीपुर में बंदूक की नोकपर CSP संचालक से 3 लाख की लूट, लुटेरों को धर-पकड़ में जुटी पुलिस

हाजीपुर। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदत को अंजाम देदे रहे है। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पति है की अपराधी एक नई वारदत को अंजाम दे देते है। इसी कड़ी में आज बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव स्थित पोखर के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने बंदूक की नोकपर CSP संचालक से 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। वही इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी के साथ ही रास्ते में कई जगहों पर CCTV फुटेज को खंगालने में जुटी है। वही पीड़ित बलिगांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर दोघरा गांव निवासी मो मंसूर आलम के पुत्र मो। वजैद भरथीपुर चौक स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक से चिकनौटा चौक स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा से रुपये निकासी कर लाने गया था। बैंक से 3 लाख रुपये की निकासी कर बाइक से ही वह वापस लौट रहा था। वही इसी दौरान बैंक के पास से पीछा कर रहें एक बाइक पर सवार 2 की संख्या में अपराधियों ने ग्रामीण सड़क स्थित चिकनौटा पोखर के पास ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया तथा पिस्टल का तानकर रूपया से भरा बैग लूट कर ताजपुर के तरफ फरार हो गया। वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष शुभ नारायण यादव, SI सीबी सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित CSP संचालक से आवश्यक पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में घेराबंदी के साथ ही मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के पूछताछ में CSP संचालक ने बताया कि वह बैंक से 3 लाख रुपये की निकासी कर अपने केंद्र लौट रहा था। वही इस संबंध में बालीगांव थाना अध्यक्ष शुभनारायण यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक से 3 लाख की लूट हुई है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके से पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है सीएसपी संचालक द्वारा लिखित रूप से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed