रामकृष्ण नगर के बादशाही नाला पर बना वर्षों पुराना जर्जर पुलिया ध्वस्त, मुख्य रास्ता हुआ बाधित

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के राम कृष्ण नगर और पिपरा को जोड़ने वाला वर्षों पुराना बादशाही पईन पर बना पुल (पुलिया) शनिवार की रात अचानक ध्वस्त हो गया।बाईपास से रामकृष्ण नगर सोरंग पुर दुर्गा मंदिर के बगल से होकर संपत चक के दर्जनों गांवों में आने जाने वाली हजारों की आबादी का लाइफ लाइन पिपरा के पास पुल के ध्वस्त हो जाने से लोग अब कई किलोमीटर लंबी दूरी तय करने को मजूबुर हो गए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिया दिन में ध्वस्त होता तो जान माल का नुकसान हो सकता था। पुल के ध्वस्त होने से यहां के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन का मार्ग बाधित हो गया है।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश समेत कई लोगो ने कहा काफी पुराना और जर्जर पुलिया के रख रखाव का कोई काम नहीं हो रहा था। ध्वस्त हुए इस पुल को जल्द निर्माण करने की मांग सरकार से की है। मंत्री डॉ रामानंद यादव ने बताया की उन्होंने तुरंत फ़ोन करके इससे संबंधित आधिकारी, स्कूटीव इंजिनियर और सम्पतचक नगर परिषद कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये कि ऑफिसियल वर्क जल्द पूरा करके पुल का निर्माण शुरू किया जाए। वर्ष 1982 में राम कृष्ण नगर और पिपरा गांव को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण कराया गया था। तीन पार्ट में बने इस पुल की लंबाई 70 से 80 फीट बताई गई है, जबकि चौड़ाई लगभग 16 फीट के आसपास है। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण होने से रामकृष्ण नगर से यमुना विहार, डोमनचक, मित्तल चक, सदानी चक, दरियापुर, भीलवाड़ा, खैराटाली, भोगीपुर, पिपरा, परसा सहित कई गांव के लोगों को इससे गांव पहुंचने में काफी कम दूरी का सफर तय करना पड़ता था। गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात एक बालू लगे हाईवा ट्रक के यहां पुल से गुजरने से अचानक पुल ध्वस्त हो गया। पुल के ध्वस्त होने से यहां से आवागमन करने में दर्जनों गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जिस गांव के लोग वॉकिंग डिस्टेंस करके अपने घर पहुंचते थे, अब उन्हें लगभग तीन किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके अपने गांव या घर पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल के ध्वस्त हो जाने से आम लोगों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। एक आंकड़ा के अनुसार इस पुल के पुनः निर्माण में 20 लाख से अधिक की लागत आ सकती है। पटना के संपतचक में पिपरा गांव के पास परसों पुराना जर्जर पुल के ध्वस्त हो जाने के जानकारी मिलने पर संपत चक परिषद अध्यक्ष अमित कुमार , अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू, राजद नेता वेद प्रकाश के साथ वहां पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल की। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री डॉ रामानंद यादव को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने मंत्री डॉक्टर यादव से जर्जर पुलिया के जल्द निर्माण की मांग की, इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सरकार इस पुलिया का निर्माण कराएगी। संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार को स्थानीय निवासी राज कुमार पासवान, खैराटाली निवासी बबलू यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि पिपरा-शेखपुरा में बादशाही पइन पर 1990 ई में बना हुआ यह पुराना पुल रात्रि करीब 01-02 बजे क्षतिग्रस्त हो गया। इसका वीडियो बनाकर मंत्री श्री यादव के व्हाट्सअप पर भेज कर उन्हें अवगत कराया गया।

About Post Author

You may have missed