भागलपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोग और दूकानदारों ने किया पथराओं, JCB छोड़कर भागे निगम अधिकारी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर नगर निगम द्वारा घंटाघर चौक के आसपास अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के सख्त रवैये को देख स्थानीय लोग एवं दूकानदारों द्वारा जमकर ईंट पत्थर चलाया गया। वही नगर निगम प्रशासन के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा कर रहे एक दुकानदार को हिरासत में लेने के लिए गाड़ी में बैठाने लगे। जिससे स्थानीय लोग एवं दुकानदार आक्रोशित हो गये। वहीँ स्थानीय लोग और दुकानदारों ने प्रशासन पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। ईंट पत्थर चलने के बाद नगर निगम कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। वही बता दे की अतिक्रमण हटा रही JCB को भी लोगों ने ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया।

वही दूकानदारों का कहना था की हमलोग गरीब आदमी किसी तरह फूटपाथ पर दुकान लगाकर जीवन गुजर बसर करते हैं। वही लोगों ने कहा की नगर निगम प्रशासन द्वारा बार बार अतिक्रमण हटाने के नाम पर मारपीट और दुकानदारों को तंग किया जाता है। वही नगर निगम प्रशासन का कहना था कि सक्षम अधिकारी के आदेश पर पूर्व में सूचित कर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम प्रशासन के साथ आए एक गार्ड ने वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनने लगा और‌ पत्रकारों से भी उलझ गया।

About Post Author

You may have missed