बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की ड्यूटी के देखभाल करेगी ‘नन्हे सितारे’, जानें पूरा मामला

बिहार। बिहार में महिला पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या और कर्तव्य के दौरान उन्हें बच्चों की चिंता न सताए इसके लिए बिहार पुलिस ने बड़ी पहल की है। विशेष सशस्त्र पुलिस की महिला कर्मियों के नन्हे बच्चों की देखभाल के लिए बीएसएपी-5 के परिसर में शिशु गृह का निर्माण किया गया है। नन्हे सितारे के नाम से बनाए गए शिशु गृह का बुधवार को डीजीपी एसके संघल ने उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के मागदर्शन में इस शिशु गृह का संचालन किया जाएगा। यहाँ सशस्त्र पुलिस की महिला कर्मी अपने छोटे बच्चों को यहां रखकर कर्तव्य पर जा सकती हैं। उनके बच्चों की देखभाल के लिए चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो अलग-अलग शिफ्ट में वहां तैनात रहेंगी।

About Post Author