फतुहा में शराब धंधेबाजों और पुलिस के बीच तू डाल-डाल तो मैं… वाली कहावत, पुलिस का रटा-रटाया जवाब

फतुहा। पटना के फतुहा में शराब धंधेबाजों और पुलिस के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पुलिस एक तरफ शराब के अवैध भट्टियों को नेस्तानाबुद्ध करती नहीं कि धंधेबाज अन्य स्थान पर अवैध शराब बनाने का धंधा शुरू कर देते हैं और पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर इतिश्री कर लेती है। वहीं पुलिस एक ही रटा रटाया जवाब देती है धंधबाजों की पहचान कर ली है, जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी फतुहा पुलिस देवरसौकी भगवानपुर स्थित पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में चल रहे देशी शराब भट्ठी को नेस्तनाबूद करने में लगी ही हुई थी कि धंधेबाजों ने दूसरी जगह शराब भट्ठी लगाने का काम शुरू कर दिया है। बुधवार को थाना क्षेत्र के गौरी पुंदाह गांव में महात्माइन नदी के किनारे पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने वहां पर लगे 18 शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। करीब पांच हजार लीटर कच्ची शराब को जमीन पर बहाकर विनष्ट कर दिया। वहीं निर्मित दो सौ लीटर देशी शराब को जब्त किया। इसके बाद शराब बनाने वाले ड्रम व अन्य उपकरण को आग के हवाले कर दिया। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई राजेश कुमार व राम भरोस सिंह ने बताया कि पुलिस को देखते ही सारे धंधेबाज फरार हो गए। लेकिन उनके अनुसार धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है।

About Post Author