बॉलीवुड फिल्मों पर किसी भी प्रकार की टिका-टिपण्णी करने से बचे पार्टी के नेता : पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों बॉलीवुड के हर फिल्मों को ऑडिएंस के द्वारा बायकॉट किया जा रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन हो या फिर आमिर खान की लाल सिंह चड्डा सभी बॉक्स ऑफिस पर धराम से गिर गई है। इसके बाद अब शारूख खान की अपकमिंग मूवी पठान काफी कॉन्ट्रोवर्सी में है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर राजनीतिक दल के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान अब पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को फिल्मों पर टिका- टिपण्णी करने को लेकर सलाह दिया है। इन दिनों बॉलीवुड की हर मूवी को बायकॉट कर उसे फ्लॉप कराना ट्रेंड बन चुका है। अब तक अनेकों फिल्म इस बायकॉट के हत्थे चढ़ चके हैं। इसके बाद अब बॉलवुड के किंग खान की आने वाली मूवी पठान बहुत विवादों में घिरती ही जा रही है। भाजपा के नेता नरोत्तम मिश्रा इस फिल्म के गाने और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की बिकनी पहने पर आपति जाता चुकेहैं। इसी दौरान अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सभी नेता को फिल्मों पर टिप्पणी न करने के लिए सलाह दी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकारणी की बैठक में अपने नेता और को बहुत बड़ा उपदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होने साथ में यह भी कहा कि मामल से जितना बचा जाए उतना ठीक है।

About Post Author