शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में याचिका दायर, बीजेपी युवा मोर्चा ने दर्ज कराया केस

पटना। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को पटना के सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री पर मुकदमा दायर करवाया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ राज्य के कई जिलों मामले दर्ज हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही नवादा में भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज किया गया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज हमारे द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इससे पहले भी हमने शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर का पुतला दहन किया था। जिस तरीके से शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर बयान दिया, इससे सनातन धर्म मानने वाले लोगों को गहरा दुख पहुंचा है। ऐसे में जब तक शिक्षा मंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें अपने पद से नहीं हटाते तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षा मंत्री के खिलाफ धर्मगुरूओं ने तो मोर्चा खोल ही दिया है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जाहिर कर रही। वे अब उनके इस्तीफे की मांग कर रही। विस के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान बेहद ही आपत्तिजनक है। ऐसे में कपटी मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए। साथ ही शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था।

About Post Author

You may have missed