जज के फैसले से नाराज होकर हाईकोर्ट की बिल्डिंग से वकील ने लगाई छलांग, बाल-बाल बची जान

पटना। पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से शुक्रवार को एक वकील ने छलांग लगा दी। वकील दूसरे फ्लोर से कूदा। छलांग लगाते ही वो छज्जे पर गिरा, जिससे बाल-बाल उसकी जान बच गई। पटना हाईकोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत निशांत पांडे ने बताया कि शुक्रवार को एक वकील ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। एक केस से परेशान होकर उन्होंने छलांग लगाई है। दरअसल पटना हाई कोर्ट से अधिवक्ता ने छलांग लगा दी, जिसके बाद वह रेलिंग पर अटक गए, जहां से उन्हें अन्य वकीलों की सहायता एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षित उतार लिया गया है। जानकारी के अनुसार, शिव पूजन झा नाम के वकील ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने हाईकोर्ट परिसर में ही सुसाइड अटेम्प्ट किया। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते वकील को बचा लिया। वहीं हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों और हाईकोर्ट में अपने केस को लेकर पहुंचे प्रत्याशियों ने कहा कि देखते ही देखते वकील साहब ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठा लिया, जिसके बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर में अफरा तफरी फैल गई। यह पूरी घटना हाई कोर्ट परिसर में उस समय घटी जब कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी। ठीक उसी समय शिव पूजन झा नाम के वकील ने हाईकोर्ट के सुनावई कक्ष से बाहर निकल कर दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी और छज्जे पर जाकर फंस गए। बताया जा रहा हैं की अधिवक्ता ने जज के फैसले से नाराज होकर ये आत्मघाती कदम उठाया। वकील चीख चीख के कहने लगा कि कोर्ट हमारे लिए है, हम कोर्ट के लिए नहीं है। वकील का पत्नी से दहेज को लेकर केस चल रहा था। हाई कोर्ट ने ढाई लाख रुपए का जुर्माना इस पर लगाया था। फिर क्या था वकील सीधे पटना हाई कोर्ट के छज्जे पर चढ़ गए और जान देने की धमकी देने लगे। घटना के बाद काफी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। जबकि हाईकोर्ट परिसर में तैनात एक जवान ने भी बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शी निशांत पांडे के मुताबिक घटना हुई है। फिलहाल अधिवक्ता की स्थिति में सुधार है।

About Post Author

You may have missed