लालू उवाच-दुनिया मानती है नीतीश- सुशील का लोहा,दोनों नीचे से है नंबर-1

पटना।(बन बिहारी)राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है।वैसे तो राजद अध्यक्ष लालू यादव फिलहाल रांची में चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं।तबीयत खराब होने की वजह से रिम्स में इलाजरत हैं।मगर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल करते हुए राजनीति में अपनी धाक बरकरार रखे हुए हैं।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस बार ट्विटर के माध्यम से करारा प्रहार करते हुए नीतीशकुमार-सुशील मोदी के 15 वर्षों के शासनकाल को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। ट्विटर के माध्यम से राजद अध्यक्ष ने बिहार के सीएम-डिप्टी सीएम से पूछा है कि 15 वर्षों की उपलब्धियां सार्वजनिक करें।उन्होंने अपने ट्विटर में एक कार्टून को शेयर किया है जिसमें नीतीश कुमार- सुशील कुमार मोदी को नं-1 बताया जा रहा है।मगर गिनती ऊपर से नहीं नीचे से करने की बात कही गई है।राजद अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पलटू और सुशील मोदी को सलटू कह कर संबोधित किया है।लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि अब तो 15 साल राज किए बिहार में ऐसे में अपनी उपलब्धि गिनाओ कि क्या किया।लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है की पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है।ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो और अपनी उपलब्धियाँ गिनाओ।  पलायन,बेरोज़गारी,बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था ,मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले,चमकी बुखार,बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियाँ है।

About Post Author