बिहार में कोरोना से 11वीं मौत,नोएडा से आया युवक काल के गाल में समा गया

पटना।कोरोना महाआपदा के संकट काल में बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।प्रदेश में आज कोरोना से 11वीं मौत की समाचार सामने आई हैं।हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों के पुनः स्वस्थ होने का रफ्तार भी औसतन अच्छा है।फिर भी नित्य दिन मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक प्रतीत होती है।बिहार में कोरोना वायरस के कारण एक और मरीज की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा से आए 22 साल के एक युवक की मौत कोरोना की वजह से हुई है।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट में 11वीं मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई लेकिन विगत रात्रि इसको लेकर विभाग सही-सही जानकारी नहीं दे पाया।आखिरकार अब यह जानकारी सामने आई है कि नोएडा से खगड़िया पहुंचे 22 साल के एक युवक की मौत हो गई।मौत के बाद उक्त युवक के पुराना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत मार्च महीने में हुई थी।उसके बाद जब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है।हालांकि अधिकांश मामलों में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है।वह अन्य बीमारियों से पीड़ित रहे हैं।कोरोना से 11वीं मौत माने जाने वाले युवक को पूर्व से कोई बीमारी थी अथवा नहीं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका।नोएडा से आने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।हालांकि बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद सरकार ने युवक की मौत की वजह कोरोना को माना है।

स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े शुक्रवार को जारी किए थे उसमें बेगूसराय जिले के अंदर में मरीज की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी।

About Post Author

You may have missed