कोरोना पीड़ितों से नफरत नहीं, बल्कि उनका सहयोग करें : ध्रुव साहा

भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित के पीड़ितों से नफरत नहीं, बल्कि उनका सहयोग करें। ये बातें विश्वकर्मा पुत्र कसेरा समाज, भागलपुर खलीफाबाग के वरीय सदस्य ध्रुव कुमार साहा ने कही। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से बढ़ रहे कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या के कारण कई जगह उसे ऐसा अमानवीय व्यवहार सुनने में आया है कि लोग कोरोना पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह सत्य है तो यह मानवता के बिलकुल ही विपरीत है। इसलिए हमें चाहिए कि हम उन मरीजों और उनके परिवार वालों के साथ सहृदयता से पेश आएं। उन्होंने कहा कि उसे इस बात का गर्व है कि वे उस अंग महाजनपद के वासी हैं, जिसे अंग देश होने का गौरव प्राप्त हुआ है और इसी अंग देश के राजा दानवीर कर्ण हुए थे, जिन्होंने कभी अपनी जान की परवाह नहीं की और सदैव अपनी दानवीरता के कारण जाने जाते रहे। उन्होंने कहा कि जिस आपदा और संकट की दौर में आज हमारा देश का हर क्षेत्र पीड़ित है, वह इतिहास में हमें पहली बार देखने को मिल रहा है। हमें चाहिए कि इस विपत्ति के बेला में हमें अपने धनराशि से कम से कम 1% भी उन कोरोना पीड़ितों के नाम कर उनकी हरसंभव मदद के लिए सदैव समर्पण रहना चाहिए और यदि हम किसी कारणवश ऐसे लोगों की मदद या किसी तरह की सहायता कर पाने में अक्षम हैं, तो हमें कतई ऐसे लोगों से नफरत नहीं करनी चाहिए, जो इस महामारी कोरोना से पीड़ित हैं। क्योंकि यदि हम ऐसा करते हैं तो हम अपनी मानवता और इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं। उन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासियों से भी अनुरोध किया कि वह अपनी ओर से आगे आकर प्रशासन को सूचित करें और क्वारंटाइन नियमों का पालन करें।

About Post Author

You may have missed