बिहार : 24 घंटे में 148 नए कोरोना के मरीज मिले, 2077 केस एक्टिव

पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में बिहार में 148 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। जबकि बुधवार को 38 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा 3006 हो गई है। जबकि अब तक 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज एक और मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने ताजा जानकारी दी है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 148 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 118 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जबकि अब तक 15 मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं, आज एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 68262 मरीजों की जांच हुई है। जिसमें कुल 3010 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अभी बिहार में 2077 केस एक्टिव हैं। अगर हम बात करें प्रवासी मजदूरों की तो तीन मई के बाद अब तक 2072 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 486 केस मुंबई से आए प्रवासियों में मिले हैं, वहीं दिल्ली-462, गुजरात-301, हरियाणा-187 केस मिले हैं।

About Post Author

You may have missed