KINGS OF PATNA का मुख्य सरगना छपरा से गिरफ्तार, 2019 में वर्चस्व की लड़ाई में अमन की गोली मारकर कर दी थी हत्या

पटना। पटना पुलिस ने 10 अक्टूबर 2019 को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में दुर्गा मंदिर के पास बाइकर्स गैंग के दो गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर गैंग किंग्स आफ पटना का सरगना रंजन ने गोली मारकर दूसरे गैंग के अमन कुमार की हत्या कर दी थी। घटना के 22 महीने बाद बाइकर्स गैंग किंग्स आफ पटना का मुख्य सरगना रंजन कुमार उर्फ मयंक को पटना पुलिस की टीम ने छपरा जिला के छोटा तेलपा इलाके से गिरफ्तार किया है। वहां छिपकर रह रहा था। इसके बारे में इनपुट मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नागमणि कुमार अपनी टीम के साथ वहां गए और स्थानीय पुलिस की मदद से उसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर पटना लाया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।
बता दें 10 अक्टूबर 2019 को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में दुर्गा मंदिर के पास बाइकर्स गैंग के दो गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया था। इसमें एक गैंग किंग्स आफ पटना था। उसी दौरान रंजन ने अपनी पिस्टल से गोली चला दी थी। जो दूसरे गैंग के अमन कुमार को लगी थी और उसकी मौत हो गई थी। हत्या के इस वारदात को अंजाम देने के बाद से किंग्स आफ पटना का यह सरगना फरार चल रहा था। पहले भी इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। मगर यह शातिर हमेशा अपने ठिकाने बदल लिया करता था। इसके खिलाफ पटना के ही एसके पुरी थाना में 278/15 पहले से दर्ज है। अमन के हत्या के इस मामले में रंजन से पहले बाइकर्स गैंग के ही एक्टिव मेंबर गोलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

About Post Author

You may have missed