मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के अगवा बेटे को अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने किया सकुशल बरामद, कल हुआ था अपहरण

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में डॉक्टर पुत्र के अपहरण के सनसनीखेज मामले को मुजफ्फरपुर पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। बता दे की शुक्रवार शाम अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। तिरहुत रेंज, मुजफ्फरपुर के आईजी की ओर से शनिवार को कहा गया कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र में 17 मार्च की शाम 4।30 बजे के आसपास फिरौती के लिए अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। वही इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गहनता से जांच की। अपहृत व्यक्ति को शनिवार सुबह सकुशल बरामद कर लिया गया है। दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र में डॉक्टर SP सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने से कार में जबरन खींच कर बैठाया और बड़े आराम से लेकर निकल गए। वही अपहरण की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वही घटना पर पहुंचे DSP पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों के साथ-साथ इलाके में लगे CCTV कैमरे से लेनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर अपहृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगाते रहे। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी गई, जिसका नतीजा रहा कि युवक को शनिवार सुबह ही सकुशल बरामद कर लिया गया।

About Post Author