बिहार ATS के हाथे चढ़ा NIA का मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी, PFI के मुख्य सरगना याकूब उर्फ सुल्तान का है करीबी

मोतिहारी। मोतिहारी पुलिस की मदद से एटीएस की टीम ने NIA का मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार इरशाद को पीएफआई के मुख्य सरगना याकूब उर्फ सुल्तान का करीबी बताया जा रहा है। बता दें कि इरशाद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए NIA काफी लंबे समय से छापेमारी कर रही थी। इरशाद से एटीएस की टीम मेहसी थाना में पूछताछ कर रही है। वहीं इरशाद आलम की गिरफ्तारी के साथ क्या-क्या बरामदगी हुई है इसके बारे में कोई अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है की एटीएस को शुक्रवार को इरशाद के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम पुलिस के साथ इरशाद के घर छापेमारी करने पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। जिसके बाद इस मामले में एटीएस की टीम ने मोतिहारी SP कांतेश कुमार मिश्रा से मुलाकात की। जहां से मेहसी थाने की पुलिस के साथ मिल कर एटीएस ने हरपुर नाग स्थिति इरशाद के घर पर छापेमारी की जहां से इरशाद को गिरफ्तार करके मेहसी थाने में रखा गया। बता दें कि NIA की टीम पिछले चार दिनों से मोतिहारी में डेरा डाल रखी थी। वही इससे पहले NIA की टीम 5 फरवरी को पीएफआई के 5 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इरशाद का नाम उसी दौरान सामने आया था। लेकिन इरशाद उस समय पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। बता दें कि इरशाद मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर नाग गांव निवासी नईमुद्दीन अंसारी का बेटा है। NIA की टीम जिसकी सालों से तलाश कर रही थी। इस बीच एटीएस को ये गुप्त सूचना मिली कि इरशाद अपने घर आया है। जिसके बाद इस सूचना के आधार पर ATS की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया।

About Post Author

You may have missed