NEWS SPECIAL : JDU के विरोध के बावजूद कार्तिक मास्टर और RJD के विरोध के बाद अशोक चौधरी फिर बने मंत्री

पटना। राजद की ओर से भूमिहार कोटे से मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी तथा पटना जिला स्थानीय प्राधिकारी कोटा से निर्वाचित विधान पार्षद कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब मंत्री बनने जा रहे हैं। यह खबर कंफर्म है। उन्हें राजभवन से कॉल भी आ चुका है। दरअसल कल कार्तिक मास्टर के मंत्री बनने के रास्ते में जदयू के तरफ से अड़ंगा लगाया गया था, मगर जदयू के द्वारा अशोक चौधरी को पुनः मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के फैसले के बाद राजद भी कार्तिक मास्टर को मंत्री बनाने पर अड़ गई। दरअसल पिछली सरकार के दौरान विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री तथा जदयू के वरीय नेता अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसको लेकर जदयू के द्वारा अशोक चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर आपत्ति प्रकट की जा रही थी। इधर राजद की ओर से भूमिहार कोटे से दो नाम चल रहे थे इंजीनियर सौरभ कुमार तथा कार्तिक मास्टर। बताया जाता है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के हवाले से कार्तिक मास्टर के नाम पर एतराज जताया जा रहा था। अनंत सिंह के साथ बेहद करीबी रिश्तो के कारण कार्तिक मास्टर के मंत्रिमंडल में शामिल होने की गुंजाइशें समाप्त करने की तैयारी थी, मगर जदयू के द्वारा जब अशोक चौधरी का नाम फाइनल किया गया, तब उसके बाद देर रात राजद की तरफ से भी भूमिहार कोटे से बनाए जाने वाले मंत्री के रूप में कार्तिक मास्टर के नाम पर मुहर लग गई। इस तरह राजद से कार्तिक मास्टर तथा जदयू से अशोक चौधरी तमाम अंतर्विरोध के बावजूद मंत्रिमंडल के लिए चुन लिए गए।

About Post Author

You may have missed