News update-कल शपथ ग्रहण जदयू कोटे के मंत्रियों के नाम राज भवन भेजे गए.. अटकलों पर पूर्ण विराम

पटना।बिहार में नवगठित महा गठबंधन सरकार में कैबिनेट का विस्तार कल 16 अगस्त को होना है। जदयू राजद तथा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम राजभवन भेज दिए गए हैं हैं।मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा सूची तैयार कर ली गई है।राजनीतिक गलियारों में लग रहे अटकलों के मुताबिक जदयू कोटे से कुछ मंत्रियों के नाम कटने की संभावना बताईजारहीथी।जिसे लेकर पार्टी के अंदर अभी तक सब कुछ साफ हो गया है।जानकार सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा जदयू कोटे के मंत्रियों के नाम तय किए गए हैं। राजभवन भेजे जाने के पूर्व सूची की अंतिम समीक्षा भी कर ली गई।इसके बावजूद जदयू कोटे के मंत्रियों के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार शिगूफाओं का दौर जारी है। कहीं उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी की बात की जा रही है।तो कहीं पूर्व में मंत्रिमंडल में शामिल कई चर्चित चेहरों के नाम कटने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।जिन मंत्रियों के मंत्रिमंडल से हटने की चर्चाएं हैं।उन्हें लेकर सोशल मीडिया में कई भ्रामक जानकारियां दी जा रही है।लेकिन पार्टी के सूत्रों के अनुसार अभी तक किसी के भी नाम कटने या जुड़ने को लेकर कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि इतना तय है कि इस बार जदयू कोटे के मंत्रियों की लिस्ट जो है। वह पुराने फार्मूले के आधार पर तैयार किया गया है।दरअसल इस बार जदयू कोटे के लिस्ट तैयार करने में काफी अड़चनें सामने आ रही है। महागठबंधन की सरकार में जदयू कोटे से 13 मंत्रियों का नाम शामिल होने जा रहा है।इस बार राजद कोटे के मंत्रियों के सामाजिक समीकरण को देखते हुए जदयू के तरफ से भी मंत्रिमंडल में समीकरण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।मंत्रिमंडल में तीन दल शामिल है।जिनमें राजद, जदयू तथा कांग्रेस हैं।राजद के 17 जदयू के 13 तथा कांग्रेस के पास 3 मंत्री पद होने की संभावना है।ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए राजद- जदयू के द्वारा मंत्रिमंडल के गठन में सामाजिक पृष्ठभूमि तथा वोट बैंक के समीकरण का खास ख्याल रखा जा रहा है।संभवत आज देर रात तक जदयू कोटे के मंत्रियों के नाम अंतिम समीक्षा का राजभवन को भेज दिए गए हैं।

About Post Author

You may have missed