बढ़ सकती है कन्हैया की मुश्किलें, दंगे फैलाने का आरोप है

अमृतवर्षाः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। पटना के एम्स में जूनियर डाॅक्टरों से विवाद के बाद वे एक नये विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। न्यूज बेवसाइट ‘लाइव सिटीज’ की मानें तो ‘कन्हैया’ पर दंगे फैलाने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
टना में एम्स के डॉक्टरों से बदसलूकी का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब बेगूसरया में मुश्किलें बढ़ गइ हैं. पटना के फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कन्हैया कुमार पर बेगूसराय में भी मुकदमा दर्ज हो गया है. इस बार जो आरोप कन्हैया कुमार पर लगाए गए हैं, वो बेहद संगीन हैं. बेगूसराय में उनपर हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का मुकदमा दर्ज हुआ है.बेगूसराय के भगवानपुर थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. कन्हैया कुमार पर हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का आरोप है. आईपीसी की धारा 307 के तहत कन्हैया पर एफआईआर दर्ज की गई है, अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर सकती है. एक तरफ जहां कन्हैया और उनके समर्थक बजरंग दल पर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं बजरंग दल के लोग साफ दृ साफ कन्हैया कुमार और उनके काफिले के लोगों को टारगेट कर रहे हैं.
286 thoughts on “बढ़ सकती है कन्हैया की मुश्किलें, दंगे फैलाने का आरोप है”
Comments are closed.