पुनाईचक और आशियाना में चला जदयू का सदस्यता अभियान

पटना। जदयू द्वारा चलाया जा रहे ऑनलाइन सदस्यता अभियान को बुधवार को पुनाईचक एवं आशियाना नगर रामनगरी मोड़ पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राज्य के कायाकल्प का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि आज पूरे देश में उनके दूरदर्शितापूर्ण निर्णयों एवं मुद्दों पर बेबाक राय के कारण बहुदलिय लोकतंत्र में जदयू की विशिष्ट पहचान बनी है। इस पहचान को एक मजबूत सांगठनिक आधार में परिणत करने के लिए बड़ी संख्या में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सदस्यता के माध्यम से लोगों को जोड़ना है। राष्ट्रीय सचिव एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी रविंद्र सिंह ने विस्तार से पार्टी की नीतियो एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस अवसर प्रवक्ता डाॅक्टर अंजुम आरा, सबीऊद्दिन अहमद सिफ्फु, नागेन्द्र सिंह, परवेज कमाल, नागेन्द्र गिरी, राहुल खंडेलवाल, धनंजय शर्मा, शोभा देवी, संजू कुमारी, विनिता स्टेफी, कंचनमाला चौधरी, मिनू सिंह, चन्द्रवंशी आदि ने विचार रखे।

About Post Author