BIG BREAKING: हत्या के साजिश में विधायक अनंत सिंह का ऑडियो वायरल

पटना। पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिससे मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। सूत्र बताते हैं कि पटना पुलिस के हाथ आधा दर्जन से अधिक ऑडियो क्लिप हाथ लगी है, जिसमें बाहुबली विधायक अनंत सिंह किसी व्यक्ति को निर्देश दे रहे बताया जाता है। इस ऑडियो क्लिप के सामने आ जाने के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है और इस ऑडियो क्लिप की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। (amritvarshanews.in वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)

बता दें 16 जुलाई को पंडारक थाना क्षेत्र में हत्या की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। तीन अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई थी। तीन चार की संख्या में अपराधी किसी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस की स्पेशल टीम बाढ़, मोकामा, पंडारक में कई जगहों पर छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्रामीणों ने हथियार लेकर घूम रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। छापामारी कर रही स्पेशल टीम ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से तीन लोगों को छुड़ाया और पुलिस ने खासी मशक्कत से तीनों अपराधियों को भीड़ के चंगुल से छुराकर अपने कब्जे में लिया। इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद करने के बाद तत्काल इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बुद्धा कॉलोनी के चकारम का गोलू कुमार, पटना के दुजरा का मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का छोटू उर्फ राजवीर शामिल था। गोलू कुमार के पास से एक विदेशी रेगुलर पिस्टल तथा रेगुलर पिस्टल की 9 गोलियां बरामद की गई हैं। दो अन्य अपराधियों के पास से दो कट्टा, थ्री फिफ़्टीन बोर की नौ गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इनकी निशानदेही पर छपेड़ातर राजपूत टोली से पुरुषोत्तम सिंह उर्फ चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार चंदन सिंह ने स्वीकार किया था कि गुलाब बाग का रहने वाला रणवीर यादव ने उसके पास इन तीन लड़कों को भेजा था तीनों लोगों को पंडारक पहुंचाने के लिए कहा गया था। रणवीर यादव के कहने पर चंदन ने तीनों को पंडारक भिजवा दिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने यह भी खुलासा किया है कि पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए यह लोग जुटे थे। पंडारक के दो अपराधियों के सहयोग से भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करनी थी लेकिन इससे पहले ही यह लोग भीड़ के हत्थे चढ़ गए।

About Post Author