जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, बोले- कसाई के श्रापने से गाय नही मरता

बिहार। बिहार की राजनीति में उपचुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। लालू यादव के नीतीश कुमार के विसर्जन करने वाले बयान के बाद JDU के नेता बौखला गए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तो लालू की तुलना कसाई से कर दी। उन्होंने कहा कि कसाई के श्रापने से गाय पर कोई असर नहीं पड़ता है। सिंह ने यह बयान तब दिया जब लालू यादव ने बुधवार को तारापुर में मंच से यह कहा कि हम नीतीश को क्या मरवाएंगे। वह खुद मर जाएगा। बता दे कि ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव 15 वर्षों तक इसी संस्कृति से काम करते रहे। 15 वर्षों तक वह राजा की तरह रहे, एक कुर्सी पर बैठते थे, एक पर पैर रखते थे। नीतीश कुमार ने 16 वर्षों तक बिहार को सजाया, संवारा, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन सबके अलावा कानून व्यवस्था को ठीक किया।

ललन सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हर तबके को काम करने की सुविधाएं दीं। अति पिछड़े वर्ग के लोगों को जुबान दी। पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ न्याय किया। जो काम नीतीश जी ने किया है उसका लालू जी क्या विसर्जन करेंगे? काफी दिनों के बाद लालू जी पटना आए हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में थे। चारा खाकर जेल गए थे। गरीबों और जानवरों के चारे का घोटाला किया था। ललन सिंह से जब यह पूछा गया कि लालू यादव ने मंच से कहा है कि नीतीश कुमार ने सबको ठगा है तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में कौन ठगा गया है?  वो क्या बोलते हैं, क्या करते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है।

About Post Author