यूपी चुनाव में अब आमने-सामने हुए जदयू-बीजेपी, ललन सिंह बोले- परिस्थिति के कारण है बिहार में NDA से गठबंधन

बलिया। बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान है। उनका कहना है कि बिहार में भाजपा के साथ उनकी पार्टी का मौजूदा गठबंधन सिर्फ परिस्थिति के कारण है। ललन सिंह ने उक्त बातें बलिया में आयोजित चुनावी प्रचार के दौरान कहीं। पार्टी के विस्तार करने के इरादे से यूपी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ललन सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन परिस्थितिवश है। इसका मतलब यह नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहां भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे।

ललन ने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार है पर नीतीश कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हम यूपी में भी नीतीश कुमार की ताकत को आगे बढ़ाएंगे। ललन सिंह के इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन परिस्थितिवश है। जदयू अध्यक्ष ने बलिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पांच सीटें जीत रही है। जदयू राज्य में 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से पांच सीटों पर उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।

About Post Author

You may have missed