JDU के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले RCP- आप सब लीडर हैं, अगर ठान लें तो 243 सीटें हम जीतेंगे

पटना। जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार को विधानसभा प्रभारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की तथा संचालन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप द्वारा तैयार की गई पुस्तिका प्रशिक्षण कार्यक्रम: स्मरणीय तथ्य एवं आंकड़े का आरसीपी सिंह एवं उमेश सिंह कुशवाहा ने लोकार्पण किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने सभी विधानसभा प्रभारियों से कहा कि आज जहां अधिकांश पार्टियां व्यक्ति और परिवार तक सीमित रह गई हैं, वहीं इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जदयू की कोशिश है कि आप सबमें नेतृत्व की क्षमता विकसित हो। हमारा मानना है कि आप सब लीडर हैं। अगर आप ठान लें तो कोई कारण नहीं कि 243 की 243 सीटें हम न जीतें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से बिहार को आगे बढ़ाने का काम करना है। श्री सिंह ने आगे कहा कि हमारा संगठन बूथ तक स्थापित हो चुका है। अब हमारा काम हर बूथ पर अपने संगठन को व्यवस्थित और हर चीज से सुसज्जित कर मजबूती देना है। अगर आप बूथ पर मजबूत हैं, आपकी नींव मजबूत है तो आपको कोई हिला नहीं सकता। बूथ के साथियों से नियमित संपर्क और संवाद रखें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव परिणाम को हमें चुनौती के रूप में लेना है और हर दिन चुनाव की तैयारी करनी है। संगठन के ढांचा को मजबूत करने और उसे धारदार बनाने के लिए हमें हर स्तर पर तालमेल रखना है। हमें नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ काम में लगना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है।
प्रशिक्षण कार्यकम में प्रो. रामववचन राय ने ‘व्यावहारिक समाजवाद’, रवीन्द्र सिंह ने ‘कार्य-प्रणाली’, परमहंस कुमार ने ‘बूथ प्रबंधन’, सुनील कुमार ने ‘नेतृत्व विकास’, डॉ. अमरदीप ने ‘सोशल मीडिया’ तथा नेयाज अहमद ने ‘आंतरिक बदलाव’ विषय पर प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल, पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, महासचिव डॉ. नवीन आर्य, अनिल कुमार, चंदन सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, डॉ. विपिन कुमार यादव, अशोक कुमार बादल, अरुण कुशवाहा, आसिफ कमाल, रामगुलाम राम, प्रवक्ता अंजुम आरा एवं मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed