जनता की बर्बादी और पदाधिकारियों के लिए एक त्योहार के रूप में बाढ़ आती है,आप ने लगाया आरोप

पटना।आम आदमी पार्टी,बिहार के प्रदेश कार्यालय में बिहार बाढ़ और जलजमाव की समस्या पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।प्रेस वार्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ शशिकान्त तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश में संबोधित किया।प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डॉ शशिकांत ने कहा कि- आज पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है ,आजादी की सत्तर सालों के बाद भी इसका कोई स्थायी समाधान नहीं होने पर सरकार की मंशा संदेहास्पद है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितनी भी सरकारें आई वो सब भ्रष्टतंत्र व लूटतंत्र की भेंट चढ़ गई । किसी के पास ईमानदार नीति व सोच नहीं रही । बाढ़ की समस्या आज कोई नया नहीं है । हर साल बाढ़ आती है, हजारों लोग काल के गाल में समा जातें हैं । अरबों रुपयों की जानमाल की नुकसान होती है । लाखों एकड़ की फसलें बर्बाद हो जाती हैं । यों कहें जनता की बर्बादी और पदाधिकारियों के लिए एक त्योहार के रूप में बाढ़ आती है । हर वर्ष बाढ़ के समाधान व बाढ़ राहत के नाम पर अरबों/खरबों रुपए केंद्र और राज्य सरकारें खर्च करती है । जनता की गाढ़ी कमाई के वो सारे रूपए कहाँ ख़र्च की गई ? वो किसके पॉकेट में चली गई ? कौन सी सरकारें डकार गई ? आज आम आदमी पार्टी आम जनता की ओर से पूर्व व वर्तमान सरकार से हिसाब माँगती है ।उन्होंने कहा कि आज दुनिया हाईटेक हो गई है । वो कहाँ से कहाँ जा रही है?सुखाड़ और बाढ़ भ्र्ष्टाचार की धनी सरकार के लिये रुपये कमाने का साधन मात्र रह गया है।वर्तमान मुख्यमंत्री इसे नियंत्रित करने में असफल हो रहे हैं, जनता को इन्हें बदलना होगा।

पटना में समुचित जल निकास के आभाव में जलजमाव की समस्या पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार काफी आक्रोशित दिखे।उन्होंने कहा है कि पटना- को स्मार्टसिटी घोषित किया गया और केंद्र सरकार के द्वारा हर वार्ड को लगभग 3 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई ।फिर भी जमीन पर कोई योजना नही दिख रही है।पटना नगर निगम में लूट मची है। शहर की सड़कों और इर्द गिर्द प्रदूषित पानी के समुचित नाला निर्माण की अनदेखी के कारण पटना महानगर के गली मुहल्लों में बाढ़ की स्तिथि है।बाँकीपुर अंचल के नंदनगर मुहल्ले हवाला देते हुये उन्होंने तस्वीरे दिखलाते हुए बताया की वहाँ नाले का पानी बेडरूम में जमा है।मलमूत्र रसोई घर मे तैर रहे है।लोग महामारी का शिकार होने लगे है।लेकिन पटना नगर निगम 15 दिनों लापता है।यही हाल पटना सिटी, कदमकुआं, लोहानीपुर, जगतनारायण रोड, गर्दनीबाग, दीघा आदि जगहों पर है। कुल मिलाकर समूचे बिहार की यही हालात होने की बात आम आदमी पार्टी की ओर से कही गई है।पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने चेतावनी दी है कि वर्तमान हालात में हमारी पार्टी को जनहित में सड़कों पर उतरकर *” सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं”* का आंदोलन करना होगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिहार सरकार की होगी।बाढ़ घोटाला की ओर ईशारा करते हुए प्रवक्ताओं ने कहा कि – “कोई ऐसी सरकार नहीं जो इस बहती गंगा में हाथ नहीं धोया हो ? उन्होंने बिहार सरकार से तत्काल इस वर्ष बाढ़ की समस्याओं को दूर करने की माँग किया है और कहा कि एक सप्ताह के अंदर कोई ठोस क़दम नहीं उठाया गया तो बिहार जनता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी प्रदेश के हर जिले में आम आदमी पार्टी धरना,अनशन व उग्र प्रदर्शन करेगी।

About Post Author