पटना-जल प्रलय मामला ‘मेढ़कों’ पर हुई कार्रवाई बच गए बड़े ‘मगरमच्छ’,कांग्रेस ने लगाया आरोप

पटना।पटना में गत वर्ष हुए भारी जल प्रलय के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में सरकार सिर्फ ‘मेढ़को’ पर कार्रवाई कर रही है।जबकि बड़े-बड़े ‘मगरमच्छों’ को संरक्षण दे रही है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच तथा जिम्मेदार बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने के बावजूद सरकार खुलेआम इस मामले में जिम्मेदार बड़े पदों पर आसीन ‘मगरमच्छों’ को बचाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष पटना में भीषण जल जमाव के कारण लाखों लोगों को नारकिय कष्टों से गुजरना पड़ा था।इतना ही नहीं मध्यम तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को इतनी आर्थिक क्षति हुई कि उनकी कमर ही टूट गई।अभी तक जलजमाव की पीड़ा से लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। दूसरी तरफ इस मामले के लिए जिन दोषियों पर कार्रवाई की गई है।वे इस प्रकरण में ‘मेंढक’ की भूमिका में थे।जबकि ‘मगरमच्छ’ की भूमिका में रहने वाले सरकार के प्रिय अधिकारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।उल्टा सरकार अभी भी उन्हें संरक्षण देने का काम करती है।यह देखकर पटना की जनता की पीड़ा और बढ़ जाती है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने नीतीश सरकार से मांग किया कि इस मामले में न्यायिक जांच आयोग का गठन करें।पटना जल प्रलय में राजधानी वासियों को जिन नारकिय कष्टों से गुजरना पड़ा है।उसकी पुनरावृत्ति नहीं हो,इसलिए इस मामले में जिम्मेदार छोटे-बड़े सभी अधिकारियों पर समान रूप से कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आश्चर्य तो यह है कि विभाग ने अभी तक इस मामले में अपने तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराया है।

About Post Author