सिपाही भर्ती परीक्षा-डीपीओ पर लापरवाही बरतने का आरोप,डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण,मची खलबली

औरंगाबाद।औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा सामग्री पटना पहुंचाने गए डीपीओ के संयुक्त आदेश के अनुपालन नहीं करने के संबंध में शो कॉज नोटिस जारी किया है। दरअसल मामला यह है कि सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित सामग्री को लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह गोपनीय कार्यालय द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार पटना स्थित केंद्रीय चयन परिषद के कार्यालय में सामग्रियों पहुंचाने गए थें।आदेश के मुताबिक रिक्शा सामग्रियों को केंद्रीय चयन परिषद के हवाले कर उन्हें सीधा पुलिस बल के साथ वापस लौटना था।सामग्री पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराए गए एक बड़े वाहन तथा स्कॉर्पियो के साथ सशस्त्र पुलिस बल को लेकर डीपीओ 9 मार्च को पटना के लिए निकले।जहां उन्हें सीधे जाकर केंद्रीय चयन परिषद कार्यालय में परीक्षा सामग्रियों को जमा करना था।परंतु डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह निजी कार्य के लिए बिना अनुमति सशस्त्र पुलिस बल से अलग होकर अपने निजी आवास चले गए।औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इसे गंभीर मामला माना है। जिलाधिकारी ने इसे विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर समझते हुए, कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है।

जिलाधिकारी औरंगाबाद द्वारा मांगा गया स्पष्टीकरण

डीएम के द्वारा इस मामले में स्पष्टीकरण पूछने के बाद सिर्फ जिला ही नहीं वरन राजधानी मुख्यालय स्थित प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।परीक्षा सामग्रियों को केंद्रीय चयन परिषद के ऑफिस में जमा करने के दौरान बरती गई किसी भी किस्म की लापरवाही बड़े पैमाने पर अनियमितता के संकेत देती है। ऐसे में औरंगाबाद डीएम के द्वारा जारी किया गया शो कॉज नोटिस बेहद ही गंभीर माना जा रहा है।

About Post Author

You may have missed