जलजमाव से बुरा हाल है फुलवारी शरीफ का,सुधा डेयरी भी हुआ जलमग्न

फुलवारीशरीफ । प्रखंड से गुजरने वाली सड़क दो दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते पूरी तरह डूबकर झील बन चूका है | इस कोलोनी के रोड से आदर्श नगर राष्ट्रीय गंज और फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन , पीएचसी, डीएसपी कार्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय आने जाने वाले लोग दिन में किसी तरह जल जमाव के बीच ही आवाजाही कर लेते हैं लेकिन शाम ढलते ही अँधेरे में यह रास्ता सुनसान हो जाता है |साकेत विहार , मित्रमण्डल कॉलोनी, बेउर हसनपुरा रोड, महावीर कॉलोनी,सबजपुरा, मिल्लत कॉलोनी में सड़कें पानी मे डूब चुकी है। वही बस स्टैंड से लेकर खेमनीचक तक इलाका ,रामकृणा नगर के शेखपुरा पुल से लेकर सैदानीचक तक की सडक टूट फुट गयी है | टूटी सडको में बने गड्ढो में हलकी बरसात में ही पानी भर जाने से जल जमाव हो जाता है | रामकृष्ण नगर के कई इलाके के लोगो को जल जमाव में आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है | बाईपास के दक्षिण खेमनीचक राम कृष्ना नगर , जगनपुरा , ढेलवा भूपतिपुर कछुआरा जाने वाली सड़कों पर काफी पानी जमा हो कर झील से नजारा पेश कर रही है।स्थानीय नागरिकों कहना है की बड़ी बड़ी इमारते वाली कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न है जिनकी परेशानियों से किसी जन प्रतिनिधि को कोई लेना देना नही रहता है। सरकार को केवल टैक्स और नेताओं को वोट की चिंता रहती है । बारिश का पानी की भयावह तस्वीर पेश कर रही है
हर साल बारिश के महीने में नारकीय हालत हो जाती है |दो दिन के मूसलाधार बारिश ने पुरे इलाके की हालत बदतर बना कर रख दिया है । बाईपास से सटे निचली सडक पर बारिश का पानी के जल जमाव में ठेला रिक्सा और बाईक चालक गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं | बाईपास और निचली सडक को जोड़ने वाली अंडरपास में कचरा और जल जमाव के चलते इससे गुजरना दूभर हो चुका है | वही सुधा डेयरी परिसर में पानी भर जाने से पटना डेयरी प्रोजेक्ट परिसर जलमग्न हो गया है । हारून नगर सेक्टर वन रोड में जल जमाव से सड़कें डूब गई है । खोजा इमली के पास सड़क पर पानी जमा है। एफसीआई से आर के नगर रोड जलमग्न है। पुलिस कॉलोनी के कई ब्लॉक में सड़कें पूरी तरह झील बन गयी है।
1. प्रखण्ड कोलोनी से आदर्श नगर रोड
2. सुधा डेयरी में जल जमाव
3 हारून नगर सेक्टर वन
4 रामकृष्ण नगर

About Post Author