महावीर जयंती पर पटना में जैन समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, श्वेतांबर और पितांबर समुदाय के लोग हुए शामिल

पटना। जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर पटना के बांकरगंज जैन मंदिर से भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा निकाली गई। बैंड बाजा और झांकियों के साथ यह यात्रा निकली। बांकीपुर विधायक नितिन नवीन सहित शहर से जैन समाज के करीब 250 से 300 लोग इसमें शामिल हुए। रथयात्रा के पूर्व मंदिर में विभिन धार्मिक अनुष्ठान किया गया, फिर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की रौनक घोड़े, बरगी, भगवान का अलौकिक रथ, स्कूटी पर सवार जैन श्वेतांबर समाज की महिलाएं एवं जैन समाज के पुरुष वर्ग भजन को गाते गुनगुनाते और झूमते हुए भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। महिलाएं बीच सड़क पर जमकर डांडिया भी खेली। इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े में महिलाएं सज धज कर स्कूटी से जुलूस निकालते हुए दिखाई दीं। बाकरगंज जैन मंदिर से निकली यह शोभायात्रा गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, राजेंद्र पथ, कदमकुआं, श्री दिगंबर जैन मंदिर, कांग्रेस मैदान, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए पुनः श्री जैन श्वेतांबर मंदिर नागेश्वर कॉलोनी आएगी। वही पूरे समाज के सहयोग के साथ और भगवान महावीर के आशीर्वाद से यह जन्म कल्याणक एक महोत्सव की तरह मनाया गया। सभी युवा वर्ग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर भगवान के शोभा यात्रा को स्मरणीय बना दिया। भगवान महावीर स्वामी का जन्म स्थान क्षत्रियाकुंड जमुई बिहार में हुआ है तथा उनका निर्वाण बिहार के पावापुरी में हुआ है। इस प्रकार बिहार की भूमि जैन समुदाय के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। वहीं, संयोजक श्री रंजन कुमार बंद ने बताया कि पूरे वर्ष इस ऐतिहासिक दिन की तैयारी में पूरा जैन चेतांबर समाज लगा रहता है। वहीं, यात्रा में प्रवीण रांका, सूरज नौलखा, प्रतिक बुच्चा, ज्ञान चंद बोथरा, जयंत बगडिया, जयेंद्र कोठारी, विवेक खाखरा धर्मेश दोषी आदि संपूर्ण जैन श्वेतांबर समाज मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed