शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति, इनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता : मुकेश सहनी

पटना। VIP के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वही उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति में ऐसी शून्यता आ गई है। जिसे भर पाना आसान नहीं है। उनका निधन दुखद है। वही उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता अभिभावक स्वरूप शरद यादव जी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि शरद यादव जी के साथ काम करने का मौका मिला और उनके सानिध्य में राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों में बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिला।
उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
बता दे की समाजवादी नेताओं की पंक्ति में सबसे आगे खड़े रहने वाले शरद यादव का जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो, लेकिन उनका कर्मक्षेत्र बिहार रहा और जीवन के अंतिम समय तक बिहार के विकास के लिए सोचते रहे। वही सहनी ने कहा कि उनके सभी लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता अन्य नेताओं से उन्हें अलग करता है। उनका निधन सामाजिक क्षेत्र के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वही पूर्व मंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

About Post Author

You may have missed