फतुहा : दो पाटीदारों की गोलीबारी में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम

फतुहा। बीते 17 अप्रैल को स्थानीय दरियापुर मुहल्ले में दो पाटीदारों के बीच चली गोलीबारी में गोली से जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में बुधवार की देर रात मौत हो गयी। युवक की पहचान दरियापुर निवासी अवधेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अमर सिंह के रुप में हुई है। परिजनों के मुताबिक पटना के पीरबहोर थाना में इस संदर्भ में फर्द बयान दर्ज कराया गया है। गुरुवार को शाम उसका शव दरियापुर मुहल्ले में आते ही पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया तथा उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि बीते 17 अप्रैल को दरियापुर मुहल्ले में आपसी रंजिश को लेकर दो पाटीदार पंजाबी राय व साधु राय के बीच मारपीट हो गयी थी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की गयी थी। गोलीबारी में किराएदार प्रदीप कुमार झा को हाथ में गोली लग गयी थी। जबकि एक गोली वहां पर खड़े मृतक के पेट के निचले हिस्से में लग गयी थी। आनन-फानन में परिजनों ने पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में उसे पीएमसीएच लाया गया। बुधवार की देर रात उसकी तबियत और बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। फतुहा पुलिस ने उस समय गोलाबारी के आरोपी साधु राय को गिरफ्तार कर लिया था तथा जख्मी प्रदीप कुमार झा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। हत्या के बाद स्थानीय पुलिस पटना में हुई फर्द बयान के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है।

About Post Author

You may have missed