बिहटा-औरंगाबाद रेलवे परियोजना के लिए चल रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन समाप्त

पटना। पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित बिहटा मोड़ चौराहे पर बिहटा-औरंगाबाद रेलवे परियोजना शुरू करने के लिए पिछले आठ दिनों से चल रहे आमरण अनशन रेलवे अधिकारी के आश्वासन पर सोमवार को समाप्त हो गया। जानकारी के अनुसार पालीगंज के बिहटा मोड़ पर बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना की शुरुआत कराने की मांग को लेकर बिहटा औरंगाबाद रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियो, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा ब्यवसायियों सहित जनता का पूर्ण सहयोग मिल रही थी।इसके बावजूद भी रेलवे पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नही गया। लेकिन पिछले दो दिनों से अनशनकारियों की तवियत बिगड़ने लगी तो सोमवार को पूर्व रेलवे के महेंद्रू के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा अनशन स्थल पर पहुंचे। जहां स्थानीय सह पाटलिपुत्रा लोक सभा के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव तथा स्थानीय पालीगंज बिधायक सन्दीप सौरभ के मौजूदगी में अभियंता आशुतोष मिश्रा ने आश्वाशन दिया कि वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी माह में डीपीआर तैयार कर परियोजना का आरम्भ करवाई जाएगी। इस कार्य में मुझसे जितना हो सकेगा सहयोग करूँगा। वही अभियंता आशुतोष मिश्रा के आश्वाशन पर अनशन कारियों ने आठ दिनों से चल रहे अनशन को समाप्त किया। मौके पर बिहटा औरंगाबाद रेलवे परियोजना निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा, पालीगंज मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव, जवाहर प्रसाद गुप्ता, बिधायक सन्दीप सौरभ, सांसद रामकृपाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed