बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के असिस्टेंट प्रोफेसर के वेतन बढ़ा में हुई वृद्धि, जानिए कितना बढ़ा वेतन

पटना। बिहार के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक तथा महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में अतिथि सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अतिथि तकनीकी सहायक और अतिथि कर्मशाला अनुदेशक आदि के पदों पर लोगों के वेतन में भारी वृद्धि की गई है। जानकारी के अनुसार, पहले की तुलना में अब गेस्ट प्राध्यापक को अब 50 हजार रुपए वेतन के रुपये में दिया जाएगा। इसके साथ साथ अब गेस्ट टीचर का वेतन प्रति क्लास 1500 रुपये मिलेगा। वही इसके पहले यह वेतन 35 हजार रुपए था।

जानकारी के अनुसार गेस्ट टीचर के साथ-साथ अतिथि व्याख्याता को मिलनेवाला मानदेय में भी वृद्धि की है। उनका वेतन अब 45 हजार रुपए प्रति महीने मानदेय मिलेगा। यह पहले 30 हजार रुपए था, जिसके बाद उनको हर क्लास के लिए 800 रुपए से बढ़ाकर 1400 रुपए मिलेगे। बता दे की विभाग ने निर्देश दिया हैं की अतिथि सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता, तकनीकी सहायक और कर्मशाला अनुदेशक का चयन संस्थान पर बनी समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ साथ इस समिति के अध्यक्ष संस्थान के प्राचार्य होंगे तथा संबंधित विषय के दो विशेषज्ञ शिक्षक सदस्य होंगे। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति का एक प्रतिनिधि शिक्षक सदस्य के रूप में होगा। वही अतिथि शिक्षकों के चयन में आरक्षण के प्रावधानों भी पालन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed