PATNA : मुख्य सचिव ने एमएसीई एंड टेक्नोलॉजी में न‌ए लैब का किया उद्घाटन

पटना। मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी नेउरा के प्रांगण में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुभानी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा कंप्यूटर विभाग के तहत लिए गए दो नए ब्रांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस के लैब का उद्घाटन किया गया। वही उन्होंने नए सत्र 2022-23 के तहत नामांकित नए छात्रों के इंडक्शन प्रोग्राम का समापन भी किया और अपने विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सम्मानित अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रेसिडेंट डॉ. अहमद अब्दुल हई ने किया और विद्यार्थियों ने भी अपने इंडक्शन प्रोग्राम के तहत बताई गई बातों से लोगों को अवगत कराया। वही अंत में कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट जनाब एस एस मशहदी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ। वही इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट के अन्य सदस्यगण, निदेशक डॉ. असीम कुमार, डीन डॉ. मसूद अहमद, सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी गण ने भाग लिया।

About Post Author

You may have missed