किसान को खलियान में गोली मारकर हत्या, परिजनो में मचा कोहराम

पालीगंज। सूबे में अपराध थमने का नाम नही ले रहा आय दिन हत्या ,लूट जैसी घटनाएं आम होती जा रही लेकिन प्रसाशन है की चुप चाप तमासा देख रही है।  ताजा घटना पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिंगोड़ी थाने के सोहनबिगहा गाँव का है। जहाँ बीती रात अपराधियों ने तांडव मचाते हुए एक किसान को खलिहान में ही धान चोरी करने के दौरान पकड़े जाने के भय से गोली मार कर मौके पर ही हत्या कर दिया। सूचना मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और सैंकड़ो ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दे रहे है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय किसान रामध्यान चौहान बीती रात अपने खलिहान में पिटाई की गई धान की फसल को देखरेख के लिए खलिहान में ही मड़ई बना कर सो रहे थे, इसी बीच रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर धान को चुरा कर बोरे में लेकर भाग रहे थे कि इसी दौरान किसान की नींद खुल गई और चोरों से हाथापाई होने लगी। किसान शोरगुल करने लगा। इसी बीच चोरों ने पकड़ाने की भय से किसान को उसकी गर्दन में गोली मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों और सैंकड़ो ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की माँग पर अड़ते हुए शव को खिलहान से उठने नहीं दे रहे हैैं। करीब 5 घण्टे बीतने को है। इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों और गाँव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की चीखने चिल्लाने से पूरा गाँव गमगीन हो चुका है। वही इस घटना की सूचना के बाद डीएसपी मनोज पांडे, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, थानेदार रशिम रंजन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच में जुटे हैं। आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन आक्रोशित परिजन शव नहीं उठने दे रहे हैं । वैसे आपको बता दें कि पालीगज अनुमंडल के बीते दो सप्ताह में ये दूसरी घटना है।  पहली घटना बीते 30 दिसबर की है, जहाँ एक आलू कारोबारी को रंगदारी को लेकर गोली मार कर घायल कर दिया था और एक बार फिर अपराधियों ने एक किसान को गोली मार कर हत्या कर दिया। फ़िलहाल डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि चोरी को लेकर हत्या की गई लेकिन हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

About Post Author