बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में बंद रहे बाढ़ बाजार, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बाढ़। स्टेशन के पास स्थित अजन्ता स्टोर के मैनेजर कहनाई सिंह सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौटने के रहे दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर देने एवं बाढ़ अनुमंडल में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में मंगलवार की सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर बाढ़ स्टेशन पर विरोध दर्ज किया और प्रशासन की विफलता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाढ़ बाजार के लगभग सभी दुकाने घटना के विरोध में बंद रहे। गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम बाढ़ स्टेशन के पास स्थित अजन्ता स्टोर के मैनेजर कहनाई सिंह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान अयोध्या नगर एल.आई. सी के पास अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में कहनाई सिंह को तत्काल उठाकर बाढ़ सदर अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पी. एम. सी. एस भेज दिया गया। किस कारण से अपराधियों ने गोली मारी है। घटना की जांच बाढ़ पुलिस कर रही है। बता दें कि हाल के दिनों में बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिससे व्यवसायियों एवं आम लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। कुछ दिनों पूर्व बाढ़ स्टेशन स्थित एक दुकान से भी अपराधियों ने मोबाइल से रंगदारी की मांग की थी। वहीं एक अन्य घटना में अपहर्ताओं ने एक व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने मोकामा के तारतर गांव से सकुशल बरामद करने में सफलता पाई थी और तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

About Post Author

You may have missed