भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

पटना। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आज विधानसभा में कहा की उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विधानसभा में भाग लेने के लिए पटना आ रहे थे, उस क्रम में रात 10 बजकर 38 मिनट फोनकर गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। बचौल ने कारणों के बारे में कहा कि जेहादियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, इसलिए धमकी दी गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने इस मामले में सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है। हाल ही में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को वाई श्रेणी की सुरक्षा महैया कराई गई है। वही, फोन पर मिली धमकी के बारे में बचौल ने बताया कि कल रात 10:38 पर एक फोन आया। उस वक्त वे मुजफ्फरपुर से गुजर रहे थे। फोन करने वाले शख्स ने पहले तो गाली-गलौच की और फिर कहा इतना गोली मारेंगे कि कोई गिनने वाला नहीं होगा। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस धमकी को कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विधानसभा थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

वही इससे पहले भी बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी की एफआईआर भी उन्होंने करवाई थी। पहले मिली धमकी के बारे में बचौल कहते हैं कि उसकी एफआईआर भी कराई थी मैंने, लेकिन अबतक उसका कोई फलाफल नहीं निकला है। वह धमकी भरा फोन तो विदेश से आया था। बचौल ने कहा कि इस ताजा धमकी के बारे में अभी हम सीएम को भी बताएंगे।

About Post Author