कोरोना के बाद H3N2 वायरस का कहर : भारत में इन्फ्लुएंजा से दो की मौत, देश में 90 केसों की पुष्टि

नई दिल्ली। देश में इस वक्त H3N2 वायरस का कहर जारी हैं। जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू भी कहते हैं, इसके 90 केसों की पुष्टि हो चुकी है। वही इसके अलावा देश में H1N1 वायरस के भी 8 केस रिपोर्ट हुए हैं। वही भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 से पहली मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, मृत का नाम हीरा गौड़ा है। उसकी 1 मार्च को मौत हुई थी। वही अब टेस्टिंग में पता चला है कि वह H3N2 वायरस से संक्रमित था। अधिकारी ने बताया कि हीरा गौड़ा डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था। उसे 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उसकी मौत हो गई। वही 6 मार्च को उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दे कि 5 दिन पहले ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने H3N2 के मामलों को लेकर अफसरों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, केंद्र ने हर हफ्ते 25 टेस्ट्स का टारगेट रखा है। वही उन्होंने कहा कि यह संक्रमण 15 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा देखा जा रहा है। आपको बता दे कि देश में इस वक्त H3N2 वायरस, जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू भी कहते हैं, इसके 90 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह के मामलों के देश में बढ़ने पर डॉक्टरों ने भी बयान जारी किए हैं। इससे संक्रमित लोगों में बुखार, सर्दी, कफ, सांस लेने में समस्या देखी गई है। इसके अलावा उन्हें बदनदर्द, गले में खराश और डायरिया की शिकायत हो सकती है। यह लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं।

About Post Author

You may have missed