सहनी के फिर बिगड़े बोल, कहा- पीएम और उनके मंत्री मिलकर हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाएं

  • प्रधानमंत्री और एनडीए को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे वीआईपी सुप्रीमो, इंडिया गठबंधन की बढ़ेगी मुश्किल

पटना। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सर्वेक्षण समिति के रिपोर्ट पर हिंदुओं की संख्या कम होने पर बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि देश में आबादी कम होगी तो महंगाई घटेगी, हिंदुओं की संख्या कम हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को जनसंख्या मिलकर बढ़ानी चाहिए। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि पीएम को जनसंख्या बढ़ाने के लिए कहना चाहिए। जनसंख्या अगर घट रही है तो मोदी को कहिए बढ़ाने के लिए, हम उसमें क्या कर सकते हैं। हम दो , हमारे दो को हम मानते हैं। बाकी जिनको बढ़ाना है, उनको थोड़े न कोई रोका है। उनसे यह सवाल किया गया कि क्या हिंदुओं की संख्या कम होना, क्या चिंता का विषय नहीं है। इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि इस विषय पर क्या चिंता करना है। मेरा मानना है कि जितना छोटा परिवार होगा। उतना सुखी होगा। जितना बड़ा परिवार होगा, उतनी ही ज्यादा परेशानियां भी बढ़ेगी। वही आर्थिक सर्वेक्षण में हिंदुओं की संख्या पर तेजस्वी ने कहा कि जनगणना कब होनी थी, 21 में 24 आ गया। बिना जनगणना किए बीजेपी रिपोर्ट दे रही है। रिपोर्ट देने का मतलब क्या है। बीजेपी का लक्ष्य है चुनाव में हिंदू मुसलमान किया जाए। देश के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। मुद्दे की बात करनी चाहिए, प्रधानमंत्री जी को हर धर्म की बात करनी चाहिए। आपस में बांटने का काम मत कीजिए। पीएम के बारे में यह भी कहा कि नौकरी के बारे में बात कीजिए, देश की आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो, इस पर बात करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed